• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

कांग्रेस सत्ता में आई तो न्यूनतम आय गारंटी

Posted on: Sat, 16, Mar 2019 6:30 PM (IST)
कांग्रेस सत्ता में आई तो न्यूनतम आय गारंटी

देहरादून, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार देहरादून पहुंच। उन्होने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा अगर सत्ता में आए तो उनकी पार्टी गरीबों के लिये न्यूनतम आय गारंटी योजना शुरू करेगी, जो सीधे उनके बैंक खातों में जाएगी।

उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा एक तय स्तर से नीचे कमाने वाले सभी लोगों को न्यूनतम आय की गारंटी दी जाएगी जो सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के नेतृत्व वाला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सत्ता में आया तो इस तरह की योजना शुरू करने वाला भारत दुनिया का पहला देश होगा।

देश में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर कांग्रेस पार्टी पूरे दम के साथ सरकार और देश के साथ खड़ी है। हमने प्रेस कांफ्रेंस भी निरस्त कर दी, उसी दिन हमारे पीएम, पार्क में फिल्म बना रहे थे। राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर अनिल अंबानी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर ये कागज भी दे दो तो अनिल अंबानी कागज का भी जहाज नहीं बना पाएंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन