• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मकर संक्रांति से पहले राम मंदिर में हो जायेगी प्राण प्रतिष्ठा

Posted on: Sat, 14, Jan 2023 3:19 PM (IST)
मकर संक्रांति से पहले राम मंदिर में हो जायेगी प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या, उ.प्र. (प्रभाकर चौरसिया) रामनगरी अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल आज से ठीक एक साल बाद यानी 2024 के मकरसंक्रांति को भगवान राम के बाल स्वरुप की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने आज यह जानकारी मीडिया को दी।

उन्होने मंदिर निर्माण की प्रगति को दिखाया। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2023 तक मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। .2024 मकरसंक्रांति तक भगवान रामलला की मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक जो तैयारी है उसके मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा का काम 1 जनवरी से 14 जनवरी के बीच करने की योजना है। वहीं टाटा कांट्रेक्शन कंपनी के विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि गर्भ ग्रह का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।

ग्राउंड फ्लोर का पूरा काम शुरू कर दिया है। जिसमें सारे जगह पत्थर पिलर लग चुके हैं। गर्भ ग्रह के गुण मंडप के दीवार का भी काम 60 प्रतिशत से 70 प्रतिशत पूरा हो गया। वही परकोटा मंदिर 25 से 27 मीटर की दूरी से बनाया जा रहा है। परकोटे की लंबाई लगभग 762 मीटर, जिसके कोने में 4 मंदिर रहेंगे। अब फाउंडेशन का काम शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर की सीलिंग हाईट लगभग 19 फीट 11 इंच, और चौड़ाई पिलर टू पिलर लगभग 12 फीट किया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।