• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मुफलिसी ऐसी कि मासूम बेटे को बेंच दिया

Posted on: Mon, 07, Jun 2021 4:03 PM (IST)
मुफलिसी ऐसी कि मासूम बेटे को बेंच दिया

बिजनौरः (फैसल खान) कोरोना महामारी के दौर में मुफलिसी की जिंदगी बसर कर रहे एक पिता ने भाई के इलाज के लिए अपने 4 साल के मासूम बच्चे को अपने ही दोस्त के हाथों लाखों रुपए में बेच दिया। मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद बिजनौर पुलिस ने मासूम बच्चे को घर वापस भिजवा दिया है। ये तस्वीरे जो आप देख रहे है बिजनौर के चंपा देवी इलाके की है।

जहां पर मनोज सैनी का गरीब परिवार रहता है। मनोज के तीन बच्चे हैं। साल भर पहले गरीबी के कारण उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी और आज तक नहीं लौटी। वैश्विक महामारी में कोरोना कर्फ़्यू से वह बुरी तरह टूट गया था। इधर मनोज का बड़ा भाई प्रवीण पिछले 1 साल से गैंगरिंग नाम की बीमारी से जूझ रहा है। कारोबार खत्म होने की वजह से मनोज के पास फूटी कौड़ी भी नहीं थी। कोई उसे उधार पैसे भी नहीं दे रहा था। मजबूर होकर पिता ने अपने 4 साल के मासूम बच्चे को अपने दोस्त के हाथों लाखों रुपए में बेच दिया और मिले हुये पैसों से एक नई ई-रिक्शा खरीद लिया।

हालांकि इसकी कमाई भी उसे नसीब नही हुई। इस वक्त ई-रिक्शा पुलिस ने थाने में खड़ा किया है। इधर जैसे ही पुलिस को मीडिया के माध्यम से इस खबर की सूचना मिली तो पुलिस हरकत में आई। अब एक नई कहानी सामने आई। एस पी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मनोज सैनी नाम के व्यक्ति ने अपने 4 साल के बेटे को अपने दोस्त विजयपाल को गोद दे दिया था। इसकी कागजी प्रक्रिया पूरी नही हुई थी। इसी बीच लोग उसे ताना मारने लगे। अंततः लोक लाज के डर से उसने बच्चे को वापस ले लिया। बच्चा बेचने की बात को एसपी साहब बेबुनियाद बता रहे हैं। आप भी सुनिये प्रवीण और एसपी धर्मवीर सिंह को।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया