• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

किसान आन्दोलन के 100 दिन पूरे, 5 घंटे की नाकेबंदी का ऐलान

Posted on: Sat, 06, Mar 2021 8:50 AM (IST)
किसान आन्दोलन के 100 दिन पूरे, 5 घंटे की नाकेबंदी का ऐलान

नई दिल्‍लीः कृषि कानून के विरोध में दिल्‍ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को आज 100 दिन पूरे हो गए हैं. किसान आंदोलन के सौ दिन पूरे होने पर किसान अपने घरों पर काले झंडे लगाकर और हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे. इसके साथ ही आज कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर 5 घंटे की नाकाबंदी की जाएगी।

किसान आंदोलन को फिर से तेज करते हुए दादरी, ग्रेटर नोएडा, डासना और दुहाई में किसान विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगाएंगे। आंदोलनकारी किसानों के मुताबिक़ गर्मी भले ही बढ़ रही हो लेकिन आंदोलन पर इसका कोई असर नहीं दिखेगा. मकड़ौली टोल पर किसानों को तीन महीने पूरे होने को हैं. मकड़ौली टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसान नेता राजू ने बताया की सरकार के गलत कानूनों की वजह से किसान आंदोलन करने पर मजबूर हैं।

उन्होंने आज केएमपी हाईवे जाम करने का ऐलान किया है. किसान नेता महेन्द्र सिंह चौहान और राजकुमार ओलिहान ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यहां का किसान हर आदेश की पालना करता है. किसान सड़क पर टोल बैरियर पर बैठकर जनसभा करेंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे और वहीं चोपाई व रागनियां आयोजित की जाएंगी. विरोध-प्रदर्शन की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. गांवों से किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में धरनास्थल पर आएंगे और एक्सप्रेस-वे को 11 से 4 बजे तक जाम कर दिया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भाजपाई हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह