• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

टिकट ने मिलने से नाराज नेता छोड़ रहे पार्टी

Posted on: Sun, 14, Feb 2021 9:48 AM (IST)
टिकट ने मिलने से नाराज नेता छोड़ रहे पार्टी

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय) भारतीय ट्राईबल पार्टी (बीटीपी) के गुजरात प्रदेश युवा प्रमुख रजनी बसावा ने अपने पद से शनिवार को इस्तीफा दे दिया। स्थानीय स्वराज के चुनाव में बीटीपी की ओर से युवाओं को टिकट नही मिलने से नाराज होकर रजनी बसावा ने इस्तीफा दे दिया। बीटीपी से नाराज होकर एक के बाद एक नेता अपने पद से लगातार इस्तीफा दे रहे हैं जिससे पार्टी के भीतर ही असंतोष मचा दिख रहा है।

कांग्रेस की जिला उपप्रमुख ने दिया इस्तीफा

भरुच जिला महिला कांग्रेस की उपप्रमुख उर्मिला बेन भगत ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अंकलेश्वर तहसील के सारंगपुर सीट से टिकट नही मिलने से खफा उर्मिला बेन ने पार्टी को बाय बाय कर दिया। वे अब आम आदमी पार्टी से चुनाव लडऩे जा रही है। भरुच शहर भाजपा प्रमुख ने दिया इस्तीफाः-भरुच शहर भाजपा प्रमुख धनजी गोहिल ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी की ओर से भरुच नगरपालिका के वार्ड नंबर आठ से टिकट दिए जाने के बाद उन्होने स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

जिला पंचायत सदस्य के लिए भरे गये 108 फार्म

भरुच। स्थानीय स्वराज के चुनाव की गतिविधि पूरे जिले में तेज देखने को मिल रही है। भरुच जिला पंचायत के चुनाव में अभी तक कु ल 108 नामांकन पत्र जमा किए गए। इसके साथ ही साथ जिले की नौ तहसील पंचायतों में तहसील पंचायत सदस्य के लिए 499 फार्म भरे गये। जिले की चार नगरपालिका के लिए कुल 254 नामांकन पत्र भरे गये।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।