• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भूमि विवाद में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या

Posted on: Tue, 23, Nov 2021 3:33 PM (IST)
भूमि विवाद में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या

देवरिया 23 नवंबर (ओपी श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के चकरा नोनार गांव में भूमि विवाद में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि घटना में छह लोग घायल हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। तनाव को देखते हुए गांव में भारी फोर्स लगा दी गई है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्रीपति मिश्रा ने बताया कि बरहज थाना क्षेत्र के चकरा नोनार गांव के रहने वाले लालधारी यादव का उनके पड़ोसी हंसनाथ से काफी समय से भूमि विवाद चलता कोकिल उम्र 40 वर्ष और रमेश 39 वर्ष पुत्रगण कोकिल यादव परिजनों के साथ मंगलवार की सुबह आपसी कहासुनी के दौरान ही विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट व हमले में गोली लगने से कोकिल यादव और रमेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना में लालधारी (70) और उनके पक्ष के बेचू यादव (50) पुत्र रामनाथ, राजाराम (69) पुत्र बच्चन यादव, देवानंद (14) पुत्र हरेराम यादव, अंकित यादव (15) पुत्र उमेश यादव और विनोद यादव (32) घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बसती में ट्रक बस की भिड़न्त, इलाज में लापरवाही का आरोप बस्ती सुगर मिल पर कर्मचारियों का करोड़ों बकाया, प्रशासन को गुमराह कर रहा प्रबंधन दो अलग अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो की मौत बस्ती में खेला हो गया, बसपा सुप्रीमो ने चला दांव संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया को काबू कर देश में तांडव कर रही भाजपा- रामप्रसाद चौधरी साहित्यकारों, कवियो ने उल्लास के साथ मनाया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस बस्ती पहुंचे चुनाव प्रेक्षक, जानिये किस नम्बर पर होगी बात पंखे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी डिप्टी सीएम ने अमेठी में की स्मृति इरानी को जिताने की अपील स्वामी पर जूता फेंकने वाले का हाथ और जुबान काटने वाले को 11 लाख देने का ऐलान लखनऊ से बहराइच रिश्तेदारी में आये 3 युवकों की घाघरा में डूबने से मौत