• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बरदहिया बाजार में लौटी रौनक, व्यपारियों की आमद शुरू

Posted on: Mon, 28, Sep 2020 9:02 AM (IST)
बरदहिया बाजार में लौटी रौनक, व्यपारियों की आमद शुरू

संत कबीरनगर (संजय श्रीवास्तव) कोरोना संक्रमण के चलते पिछले छह माह से बन्द खलीलाबाद की बरदहिया बाजार रविवार से शुरू हो गई। इसमे ग्राहकों के साथ ही दुकानदारों, बुनकरों व अन्य कारोबारियों को राहत हुई है। बंदी के चलते लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। पहले की तरह व्यापारी नहीं आ रहे हैं पर धीरे-धीरे रौनक बढ़ने लगी है।

बाजार पर आधारित अन्य कारोबार करने वालों को भी सुकून मिला है। कोरोना संक्रमण का असर होने के बाद से बाजार बंद होने से व्यापारियों का करोड़ों का माल फंस गया था। किसी तरह से लोग उससे निपट पाए। प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील मिलने के बाद अब पुनः बाजार शुरू हो जाने से लोगों को सुकून मिला है। बाजार में कानपुर, लखनऊ, सीतापुर, समस्तीपुर, भागलपुर, सीतामढ़ी, टाण्डा, गोरखपुर, बस्ती आदि स्थानों से आने वाले बड़े व्यवसायियों ने अब राहत की सांस ली है।

अब फिर से वह अपने दुकानदारी को शुरू करके अपनी रोजी रोटी कमा सकते हैं। वही बाजार के सहारे कमाई करने वाले छोटे-छोटे चाय-पान के दुकानदार, होटल, डेली मजदूरी करने वाले थे पूरी तरह स बेरोजगार हो गये थे वह अब धीरे धीरे रोजगार से जुड़ जाएंगे। व्यापारियों का कहना है कि पहले दिन बहुत कम लोग आए थे लेकिन जब सबको पता चलेगा तब दुकानदारी में तेजी आ जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया बस्ती में शो पीस बने हैं ट्राफिक सिग्नल, जागरूकता के नाम पर लाखों डकार जाते हैं लोग