• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Chandigarh

चंडीगढ़ पीजीआई में हंगामा

Posted on: Wed, 12, Aug 2020 9:41 AM (IST)
चंडीगढ़ पीजीआई में हंगामा

चंण्डीगढ़ (अभिषेक सिंह) कोरोना पॉजिटिव की बॉडी को लेकर चंडीगढ़ पीजीआई में हंगामा हुआ। मरीज के परिवार ने डेडबॉडी बदलने का आरोप लगाया है। पीजीआई प्रवक्ता डॉ अशोक कुमार का कहना है कि बॉडी परिवार के सामने ही पैक की जाती है। मरीज के परिजनों को गलतफहमी हुई थी इसलिए अनपैकिंग करके उनको दोबारा चेहरा दिखा दिया गया था। हालांकि वे इस बात का जवाब नहीं दे सके कि हंगामे की नौबत क्यों आई।

पैकिंग के बाद दोबारा अन-पैक्ड की गईं तीन बॉडी, पोते को दादी की सूरत दिखाई गयी। यहां पीजीआई के कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल में मरने वाली सेक्टर-43 की एक बुजुर्ग महिला की बॉडी को लेकर मंगलवार को परिजनों ने हंगामा किया। परिवार का आरोप था कि बॉडी उनके परिजन की नहीं बल्कि किसी और की है। एक बार पैक हो गई बॉडी को जब स्टाफ ने खोल कर दिखाने से मना कर दिया तो उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन पर फोन किया।

इस बीच मॉर्चरी के स्टाफ ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी। पीजीआई मुलाजिमों का मानना था कि कोविड-19 से मरने वाले मरीज की बॉडी क्योंकि पैकिंग में ही फ्रीज की जाती है। इसलिए एक बार दिखाने के बाद मरीज के रिश्तेदार उसको पहचान नहीं पाए। हालांकि पैकिंग से पहले ही रिश्तेदारों को मरीज का चेहरा दिखा दिया जाता है। पैकिंग के बाद पहले तो मरने वाली बुजुर्ग के पोते ने बॉडी को अपनी गाड़ी में रख लिया। लेकिन बाद में उन्होंने आशंका जताई कि यह उनकी दादी का शव नहीं है।

उनको दादी का चेहरा दोबारा देखना है। स्टाफ ने इससे मना किया तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस भी बुलाई। बाद में डॉक्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने अनपैकिंग के आदेश दिए।अनपैकिंग के बाद बॉडी को दोबारा कंफर्म कराया गया। दोबारा पैकिंग के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई। दरअसल, पीजीआई में तीन मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी। उनमें एक सन्नी एंक्लेव खरड़ और एक पंजाब से था। जब इस लड़के ने हंगामा किया तो उन दो मृतकों के परिजनों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद तीनों बॉडी को अनपैक कर चेहरा दिखाकर दोबारा पैक किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in