• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अवैध बस स्टैण्ड संचालकों के खिलाफ हो रही कार्यवाही

Posted on: Tue, 24, May 2022 5:26 PM (IST)
अवैध बस स्टैण्ड संचालकों के खिलाफ हो रही कार्यवाही

बस्ती 24 मई। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में बस्ती-मेंहदावल हेतु निजी बस संचालको द्वारा स्वसंचालित बस स्टैण्ड, जो बगैर नगर पालिका से अनुमति के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था, उसको तत्काल प्रभाव से बन्द कराया गया है। उक्त जानकारी उप जिलाधिकारी सदर सूरज यादव ने दिया है। उन्होने बताया है कि निजी मोटर संचालक समिति के अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र आर्य को भविष्य में पुनरावृत्ति किए जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही हेतु नगर पालिका परिषद की ओर से नोटिस भेजी गयी है।

उन्होने बताया कि अवैध टेम्पों, टैक्सी स्टैण्ड के विरूद्ध कड़ा रूख अख्तियार करते हुए और शासन की मंशा के अनुरूप कठोर कार्यवाही करते हुए थाना-कोतवाली बस्ती में कुल 04 एफ.आई.आर. करायी गयी है। मन्टू, प्रेम प्रकाश मिश्रा, राहुल, मुन्नन सिंह, अंगद गोस्वामी, संतोष कुमार व विशाल पाल, जो अवैध स्टैण्ड संचालित करते थे, इन सभी को अभियुक्त बनाया गया है। इनके विरूद्ध पुलिस कठोर कार्यवाही कर रही है, इनके विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही करते हुए ऐसे आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध सघन कार्यवाही संपादित किया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया बस्ती में शो पीस बने हैं ट्राफिक सिग्नल, जागरूकता के नाम पर लाखों डकार जाते हैं लोग