• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

मुख्यमंत्री के आने पर बनी घटिया स्तर की सड़क, कांग्रेस ने खोली पोल

Posted on: Thu, 07, Oct 2021 11:26 PM (IST)
मुख्यमंत्री के आने पर बनी घटिया स्तर की सड़क, कांग्रेस ने खोली पोल

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेन्द्र पटेल पहली बार गुरुवार को आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के साथ विविध कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भरुच शहर में आये। उनके आने से पहले प्रशासन की ओर से सीएम के रुट पर खस्ताहाल हो गई सडक़ों को बनाने का काम कर दिया मगर शहर के अन्य इलाके जहाँ पर सडक़ों की हालत दयनीय है।

वहां पर कोई काम नही कराये जाने का आरोप पालिका में विपक्ष के नेता शमशाद अली सैय्यद ने लगाया। शमशाद अली सैय्यद ने कहा कि सिविल अस्पताल सहित सीएम के कार्यक्रम रुट पर आने वाली सडक़ों को पालिका की ओर से युध्दस्तर पर काम कराकर सही करा दिया गया मगर कर भरने वाली जनता के लिए अन्य इलाके में खराब सडक़ को सही नही कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिन सडक़ों की पेचिंग का काम सीएम के आने से पहले किया गया उनकी गुणवत्ता बहुत ही ज्यादा खराब है।

सडक़ निर्माण कार्य में प्रयोग की गई साम्रगी हाथ से ही उखड़ जा रही है। घटिया मटीरियल का उपयोग कर जनता के धन को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है। शहर के कई इलाके में लोग उबड़ खाबड़ रास्ते की समस्या से परेशान चल रहे हैं। 24 घंटे काम करने का दावा करने वाली भरुच नगरपालिका इस तरफ कोई ध्यान नही देती है। जनता पालिका को कर चुकाती है मगर पालिका की ओर से उसे कोई सुविधा नही मिल पा रही है। उन्होने कहा कि सीएम के स्वागत में जितना बेचैन प्रशासन रहा उतना ही बेचैन जनता की समस्या को दूर करने के लिए होता तो सही बात मानी जा सकती थी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।