• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Chandigarh

कार से भिड़ी स्कूटी, इंटर्नशिप कर रहे डाक्टर समेत दो की मौत

Posted on: Thu, 24, Sep 2020 9:49 PM (IST)
कार से भिड़ी स्कूटी, इंटर्नशिप कर रहे डाक्टर समेत दो की मौत

चण्डीगढ़ (अभिषेक सिंह) गुरुवार सुबह एक कार और एक्टिवा सवार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक्टिवा सवार डॉक्टर की मौके पर मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद घायल युवक को इलाज के लिए 22 अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे 16 अस्पताल रैफर कर दिया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।

मृतक 26 वर्षीय विशाल कपिला मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का रहने वाला था लेकिन वर्तमान में मोहाली के 3 बीटू में रह रहा था। वह एक डेंटिस्ट था और इंटर्नशिप कर रहा था। हादसा गुरुवार सुबह का है। विशाल सेक्टर-17 बस स्टैंड से सेक्टर-22 की ओर आ रहा था और ब्रिजा कार सेक्टर-21 से सेक्टर-22 की ओर आ रही थी। दोनों वाहन जैसे ही अरोमा लाइट प्वाइंट के पास पहुंचे तो दोनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। एक्टिवा सवार लहूलुहान हालत में सड़क पर बेसुध होकर गिर गया। आसपास इकट्ठे हुए लोगों ने सेक्टर 17 पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने ब्रिजा कार और एक्टिवा को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने विशाल के परिवार वालों को ऊना से बुला लिया है। वहीं ब्रिजा कार चालक लड़की कमलप्रीत सेक्टर 21 की रहने वाली है। मामला दर्ज कर पुलिस लड़की की गिरफ्ता में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्टिवा की सीट उखड़ गई और काफी ज्यादा एक्टिवा भी टूट गया। वहीं कार के एयरबैग खुल गए और कार का बोनट बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार के इंजन में भी कुछ नुकसान हुआ है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार