• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

19 आईएएस इधर से उधर

Posted on: Fri, 28, Apr 2017 8:37 AM (IST)
19 आईएएस इधर से उधर

देहरादून (कुंदन शर्मा) सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। आलोक शेखर तिवारी अपर सचिव पशुपालन से हटाए गए, डीजी विद्यालयी शिक्षा का आलोक शेखर तिवारी को प्रभार, बाल मयंक मिश्रा अपर सचिव सहकारिता से हटाए गए। अपर सचिव राजस्व और डेयरी का मयंक को चार्ज, आनंद स्वरूप को अपर सचिव दुग्ध विकास के साथ अतिरिक्त प्रभार, सहकारिता और पशुपालन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

सुशील कुमार अपर सचिव से डीएम पौड़ी बने, दीपक रावत डीएम नैनीताल से डीएम हरिद्वार, दीपक रावत को मेलाधिकारी और एचआरडीए का भी प्रभार, दीपेंद्र कुमार को अपर सचिव से डीएम नैनीताल बनाया गया, इंदुधर डीएम टिहरी से शासन में अपर सचिव बने, सोनिका अपर सचिव वित्त से डीएम टिहरी बनाये गये। सरकारी सूत्रो के मुताबिक तबादले व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिये गये हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार