• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्पा की आड़ में इेह व्यापार, नग्न मिले ग्राहक

Posted on: Mon, 04, Nov 2019 12:17 AM (IST)
स्पा की आड़ में इेह व्यापार, नग्न मिले ग्राहक

वाराणसीः (शिवम सिंह चौहान) स्पा और हुक्का बार की आड़ में देह व्यापार पनप रहा है। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जक बनारस के सिगरा थाना क्षेत्र में विनायक प्लाजा स्थित स्पा में पुलिस अधिकारियों के द्वारा छापामारा गया। सूत्रों से पता चला है कि स्पा के भीतर ग्राहक नग्न अवस्था में मिले हैं।

मसलन बोर्ड स्पा का लगा है अंदर कुछ और ही हो रहा है। फिलहाल मौके पर आपत्तिजनक हालत में मिले ग्राहकों के साथ पुलिस क्या कार्यवाही करेगी यह वक्त बतायेंगा लेकिन छापेमारी के बाद कई सवाल खड़े हो गये हैं। आखिर अचानक सिगरा क्षेत्र में हुक्का बार और स्पा की भरमार कैसे हो गयी ? कौन इनके संचालकों को संरक्षण दे रहा है ? फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, शीघ्र ही सभी सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।