• Subscribe Us

logo
08 जून 2024
08 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डीएम अंद्रा वामसी ने कराई क्राप कटिंग

Posted on: Wed, 10, Apr 2024 9:08 AM (IST)
डीएम अंद्रा वामसी ने कराई क्राप कटिंग

बस्ती 09 अप्रैल। बी वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत तहसील बस्ती सदर के राजस्व ग्राम, रमवापुर पाठक में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने अपने निरीक्षण में गेहूॅ की कटाई कराया। 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कुल 16.110 किग्रा. गेहूॅ पैदा हुआ। इस प्रकार से औसत उपज 37 कुन्तल प्रति हेक्टेयर अनुमानित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शत्रुध्न पाठक, नायब तहसीलदार धीरज सिंह, अपर सांख्यिकी अधिकारी अजय कुमार चौधरी, राजस्व निरीक्षक भगवान तिवारी, लेखपाल अल्का निषाद एवं ग्राम प्रधान प्रेमराज उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।