• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दबंगों ने दलित परिवार को जमीनी विवाद में मारा पीटाः एस.पी. से मांगा न्याय

Posted on: Sat, 09, Mar 2024 3:25 PM (IST)
दबंगों ने दलित परिवार को जमीनी विवाद में मारा पीटाः एस.पी. से मांगा न्याय

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चरूईया बेलघाट निवासिनी दलित महिला प्रमिला देवी पत्नी ओम प्रकाश ने एसपी को रजिस्टर्ड पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में प्रमिला देवी ने कहा है कि उसके घर के सामने सहन आबादी के रूप में दर्ज है। गत 27 फरवरी को गांव के ही अरविन्द चौधरी, उमेश चौधरी, सतीश चौधरी, चन्द्रशेखर चौधरी पुत्रगण राम सूरत, मेहीलाल पुत्र महादेव आदि हरिजन आबादी की जमीन को बिना कोई कारण बताये टीनशेड लगाकर जबरिया कब्जा करने लगे।

जब प्रमिला देवी और उसकी लड़की साधना, रामलाल की भाभी नीलम आदि ने जबरिया कब्जे का विरोध किया और बताया कि जमीन हरिजन आबादी के रूप में दर्ज है तो उक्त लोगों ने जाति सूचक गालियां देते हुये मारा पीटा, प्रमिला की पुत्री साधना, बहू नीलम को जबरिया नंगा कर बेईज्जत किया। दबंगों ने टीनशेड, कन्डौरा और लकड़ी आदि फेंककर आग लगा दिया। प्रर्मिला देवी के पुत्र श्यामलाल को भी मारा पीटा और धमकी दिया कि थाने पर रिपोर्ट लिखवाने गये तो जान से मार देंगे। पत्र में प्रर्मिला ने कहा है कि घटना सूचना कप्तानगंज थाने को दिया गया था किन्तु अभी तक दोषियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही अपने परिवार के रक्षा और जमीनी विवाद के निस्तारण की मांग किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।