• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

धूमधाम से मना सिद्धार्थनगर जिले का 34 वां स्थापना दिवस

Posted on: Fri, 30, Dec 2022 11:11 AM (IST)
धूमधाम से मना सिद्धार्थनगर जिले का 34 वां स्थापना दिवस

सिद्धार्थ नगर 29 दिसम्बर। जनपद स्थापना के 34वें वर्षगाठ के अवसर पर सुबह साड़ी तिराहा पर बुद्ध की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, द्वारा माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित किया गया।

इसी क्रम में सिद्धार्थ चौराहे, बर्डपुर स्थित तिराहे पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा के चरणो में पुष्प अर्पित किया गया।

इसके पश्चात अलीगढ़वा स्थित कपिलवस्तु स्तूप का सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल सहित अन्य नेताओं और अफसरों ने पूजन कर परिक्रमा किया। कपिलवस्तु स्तूप पूजन के पश्चात शिवपति इन्टर कालेज की छात्राओ द्वारा स्वागत गीत तथा साकेत मिश्रा द्वारा कपिलवस्तु गीत प्रस्तुत किया गया। जगदम्बिका पाल ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि तथागत गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था इसी पर इस जनपद का नाम सिद्धार्थनगर पड़ा।

आज जनपद स्थापना के 34 वर्ष हो गये है। महात्मा गौतम बुद्ध का बाल्यकाल का जीवन कपिलवस्तु में व्यतीत हुआ था। गौतम बुद्ध ने पूरे विश्व को अंहिसा, करूणा और दया का पाठ पढ़ाया, उन्होंने हिसा करने वालों से बचने का उपदेश दिया। आज महात्मा गौतम बुद्ध को मानने वाले अनेक देशों में मिलते है। मुझे जनपदवासियों की सेवा करने का अवसर मिल रहा है। कपिलवस्तु में हेलीपोर्ट की स्थापना के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिससे बुद्ध सर्किट को हवाई सेवा से जोड़ा जा सके। सांसद ने उपस्थित सभी लोगो को जनपद स्थापना की बधाई दी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत