• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

’साथ-साथ’ अभियान से जुड़ रहे टूटे हुये परिवार

Posted on: Mon, 28, Sep 2020 9:10 AM (IST)
’साथ-साथ’ अभियान से जुड़ रहे टूटे हुये परिवार

संतकबीरनगर (संजय श्रीवास्तव) पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे ’साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में आज परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डा0 शालिनी सिंह एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 02 मामलें आयें, दोनो मामलो को सुलह समझौते से निस्तारित करवाया गया। 1.श्रीमती अनीता पुत्री फूलचन्द निवासी ग्राम जिगिना पोस्ट भैंसाबाजार थाना बासगांव जनपद गोरखपुर व द्वितीय पक्ष श्री लालमणि पुत्र विक्रम निवासी ग्राम खमोखर थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती। दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया। 2.श्रीमती आशा देवी पुत्र राजाराम चौहान निवासी ग्राम जुडआन थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर व द्वितीय पक्ष श्री शैलेन्द्र चौहान पुत्र मुंशीराम चौहान निवासी मुण्डेरा शुक्ल थाना धनघटा जनपद सन्तकबीनगर । दोनो पक्ष में सुलह समझौता कराया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश