• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बाल बाल बंची हेमा मालिनी

Posted on: Sun, 01, May 2016 5:04 PM (IST)
बाल बाल बंची हेमा मालिनी

मथुरा: भाजपा सांसद हेमा मालिनी की कारों का काफिला शनिवार को हादसे का शिकार हो गया। हेमा मालिनी की काफिले की 3 कारें आपस में टकरा गई। यह हादसा उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हुआ। इस हादसे में हेमा मालिनी बाल-बाल बच गई।

जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद हेमा मालिनी शानिवार को अपने कारों के काफिले के साथ जयगुरुदेव मंदिर के पास से गुजर रही था। बताया जा रहा है कि यह हादसा एक स्कॉर्पियो कार को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ। सांसद हेमा मालिनी किसान जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आईं थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि पिछले साल जयपुर-आगरा हाईवे पर हेमा मालिनी की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई थी, जबकि हेमा मालिनी सहित 3 लोग घायल हो गए थे। हादसे में हेमा मालिनी के नाक में फ्रैक्चर हो गया था जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जयपुर के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।