• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

भाजपा जिला अध्यक्ष की सडक़ हादसे में मौत

Posted on: Sat, 07, Dec 2019 8:58 PM (IST)
भाजपा जिला अध्यक्ष की सडक़ हादसे में मौत

सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगालः (पवन शुक्ला) भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष की कोलकाता से सिलीगुड़ी आते समय बहरमपुर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जनकारी के अनुसार शुक्रवार को अभिजीत राँय चौधरी को भजपा का जिला संगठन अध्यक्ष के लिए अधिकारिक घोषणा कर पत्र जारी किया गया। जिसके बाद वे

शुक्रवार की रात को अपनी निजी महेन्दा पीओवी 300 डब्ल्यू बी 74 एएल 6000 से कोलकाता से सिलीगुड़ी के लिए रवाना हुए थे। गाडी में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे। घना कोहरा होने कारण गाडी बहरमपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में अभिजीत राँय की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पर दुख व्यक्त करते हुए दार्जिलिंग जिला उपाध्यक्ष सविता अग्रवाल ने बताया कि संगठन के लिये यह बहुत दुखद घटना है और भाजपा के युवा होनहार नेता के जाने से संगठन को बहुत क्षति हुई है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।