• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डायरिया का कहर, मासूम की मौत, नींद में नगरपालिका

Posted on: Mon, 28, Oct 2019 6:14 PM (IST)
डायरिया का कहर, मासूम की मौत, नींद में नगरपालिका

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) नगर पालिका की उदासीनता के चलते गंदे पानी की सप्लाई से एक बच्ची की मौत हो गई और पचास से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। नगरपालिका के वार्ड नम्बर 39 डोमनपुरा ज़फर नगर में नगरपालिका द्वारा गंदा पानी सप्लाई किए जाने से सैकड़ों घरों के लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हुयी। इलाज के लिए डाक्टर के पास गए तो पता चला कि पानी में गंदगी के कारण डायरिया हो गया है। लोगों के बार बार शिकायत करने के बाद नगरपालिका कर्मचारी कई दिनों के बाद वहां पहुंचे और पाइपलाइन को चेक किया तो उसमें लिकेज मिला।

जब तक नगरपालिका जागती और उसे सही करती तब तक नज़रे आलम की 3 वर्षीय पुत्री फातिमा डायरिया की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद भी नगरपालिका की कुंभकर्णी निद्रा नहीं टूटी और अभी भी मोहल्ले में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वार्ड नम्बर 39 के निवासी मोहम्मद यासीन (50) का कहना है कि वह स्वयं कई बार इसकी शिकायत लेकर नगरपालिका में गए हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जबकि इसी वार्ड के निवासी नज़रे आलम का कहना था कि नगरपालिका अध्यक्ष तय्यब पालकी से शिकायत के लिए फोन किया गया तो चेयरमैन साहब ने नाम सुनते ही फोन काट दिया और हम लोगों की समस्याएँ नहीं सुनी जा रही हैं। सभासद प्रतिनिधि से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि यह समस्या चेयरमैन ही हल कर सकते हैं।

बुनकर बाहुल्य क्षेत्र होने से लोगों के पास पैसे नहीं हैं। मोहम्मद इमरान पुत्र ओबैदुर्रहमान व इरशाद अहमद का कहना है कि हमारे घर के आधा दर्जन लोगों को डायरिया है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब छुट्टी करा के घर आए हैं। नौशाद, सईदुर्रहमान, ज़ेबा परवीन पत्नी नौशाद, सोमैय्या पत्नी स्वर्गीय नासिर, रोफैदा खातून पत्नी इश्तेयाक अहमद, सबीला (45) पत्नी जान मोहम्मद, रौशान ज़्या (12) पुत्र जमशेद अख्तर, नौशीन शाहीन (12) पुत्री नेसार अहमद, रय्यान पुत्र नेसार अहमद, मोहम्मद फैज़ान, सबा एरम आदि डायरिया से ग्रसित हैं। लोगों ने अपने इलाज का पर्चा दिखाते हुए नगरपालिका परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी और चेयरमैन व सभासद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। नगरपालिका के खिलाफ लोगों में जनाक्रोश है। एक मासूम बच्ची की मौत के बाद भी अभी तक नगरपालिका लापरवाह बना हुआ है, मोहल्ले में कूड़े व गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाईकर्मियों के वहाँ न पहुंचने के सवाल पर सफाईकर्मी की कमीं बता कर बात टाल दी जाती है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार