• Subscribe Us

logo
08 जून 2024
08 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कारोबारी गिरफ्तार, 75 लाख की शराब बरामद

Posted on: Thu, 04, Jul 2019 9:26 AM (IST)
कारोबारी गिरफ्तार, 75 लाख की शराब बरामद

मऊ ब्यूरोः (सईदुज़्जफर) पुलिस अधीक्षक मऊ अनुराग आर्य के निर्देशन में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम व थाना घोसी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब व अन्य चीजें बरामद की गयीं।

यह सफलता उस वक्त हाथ लगी मुखबिर के जब जरिये मिली सूचना पर श्रीजन सीमेण्ट ईंट उद्योग आनन्द जायसवाल ग्राम सबरहद बिरैचा थाना घोसी के पास से बालजीत सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी मकान नं0 58 ग्राम रामदासनगर अंवाला सिटी थाना अंबाला सिटी जनपद अम्बाला (हरियाणा) व शैलेश राजभर पुत्र जयश्री राजभर ग्राम भेलउर चंगेरी थाना घोसी जनपद मऊ के कब्जे से 75 लाख रूपये कीमत की अवैध शराब बरामद की। अभियुक्त बालजीत सिंह उपरोक्त ने पूछताछ में बताया है कि इस जुर्म मे शैलेश राजभर, आनन्द कुमार जायसवाल, आलोक जायसवाल, अविनाश जायसवाल उर्फ डिम्पू के साथ साजिश करके ट्रक द्वारा नकली बिल्टी बनाकर यहां आकर गोदाम मे उतार रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। सभी को जेल भेजा गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।