• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अपहरणकर्ता दबोचा गया

Posted on: Fri, 10, Aug 2018 1:57 PM (IST)
अपहरणकर्ता दबोचा गया

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) कुमारगंज पुलिस ने बालिका के अपहरणकर्ता दबोच कर जेल भेजा। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के बहबरमऊ पूरे मातादीन गांव से बीते 8 जून 2018 को एक बालिका सुबह करीब चार बजे गायब हो गयी थी काफी ढूढने के बाद जब बालिका नही मिली तो परिजनों ने कुमारगंज थाना जाकर घटना की जानकारी दी थी।

पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत नामजद आरोपित सूर्य नाथ पुत्र हीरालाल निवासी बहबरमउ कुमारगंज व महेश कुमार पुत्र रामजग निवासी रतनपुर मठिया थाना जामो जनपद अमेठी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए 21 जून को बालिका को बरामद तो कर लिया था लेकिन आरोपित भागने में कामयाब रहा था। तभी से कुमारगंज पुलिस आरोपित महेश की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर बहबरमउ गांव से पकड़कर जेल भेज दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।