• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पत्रकार हत्याकाण्ड का खुलासा

Posted on: Fri, 16, Oct 2015 8:52 PM (IST)
पत्रकार हत्याकाण्ड का खुलासा

चंदौली, (माध्यम पीआरओ सेल): 3 अक्टूबर को जिले में हुए बहुचर्चित टीवी जर्नलिस्ट हत्याकांड का खुलासा डीएम-एसपी ने मीडिय़ा के सामने किया। पुलिस के अनुसार चचेरे भांजे ने रूपये के लेनदेन के विवाद के कारण अपने मामा टीवी पत्रकार हेमंत यादव की हत्या करवाई थी। 1 लाख 55 हजार रूपये की सुपारी देकर भांजे ने भाड़े के सूटरों से घटना को अंजाम दिलाया। हत्यारोपी भांजे सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमित वर्मा ने बताया कि गिरफ्त में आए चार हत्यारों में से एक अंकित मृतक का दूर के रिश्ते से भांजा है। हेमन्त की चचेरी बहन के पति भोला यादव और और भोला की नाजायज दूसरी पत्नी का पुत्र अंकित यादव ही हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है। उसके साथ ही शूटर रूपेश राणा, सूर्यकांत पाण्डेय, अमन सिंह भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। जबकी एक अन्य हत्यारा राजन सिंह फरार चल रहा है। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।