• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

ऐसा नुकसान दशकों तक नही भूल पायेगा भारत

Posted on: Mon, 31, Aug 2015 1:57 PM (IST)
ऐसा नुकसान दशकों तक नही भूल पायेगा भारत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने धमकी दी कि यदि भारत युद्ध थोपेगा तो उसे ऐसा नुकसान पहुंचेगा कि इसे दशकों तक याद रखेगा। पाकिस्तानी सेना हर कीमत पर अपनी हर इंच भूमि की रक्षा करेगी। सियालकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा करने के बाद उन्होंने यह बात कही।

पाकिस्तान रेडियो के अनुसार, ख्वाजा ने कहा, यदि भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करता है और आक्रमण फिर से होता है तो हम अपनी गृहभूमि की रक्षा करेंगे और 1965 से भी ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे। आसिफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मुद्दे को अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में उठाएंगे।

ख्वाजा जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर स्थित कुंदनपुर गांव के दौरे के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय सीमा बलों द्वारा बगैर उकसावे के गोलाबारी और गोलीबारी गई, जिससे कुंदनपुर गांव बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

ख्वाजा ने कहा कि भारत सीमा पर तनाव पैदा कर अपनी आंतरिक विफलता से ध्यान भटका रहा है। उन्होंने भारत पर पाकिस्तानी मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप भी लगाया और कहा कि इस्लामाबाद के पास इसके समर्थन में सबूत है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो