• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नाबालिग को बंधक बनाकर गोरखपुर में गैंगरेप

Posted on: Sat, 29, Apr 2023 10:12 AM (IST)
नाबालिग को बंधक बनाकर गोरखपुर में गैंगरेप

गोरखपुर, उ.प्र.। बिहार के बक्सर की रहने वाली एक नाबालिग को बंधक बनाकर गोरखपुर में गैंगरेप किये जाने का मामला सामने आया है। वह घर से नाराज होकर ट्रेन से गोरखपुर आ गई। यहां रेलवे स्टेशन पर उसे एक युवक मिला। आरोप है कि किशोरी का रोता हुआ देख उसने खाना और पैसा देने का लालच देकर अपने घर ले गया। यहां दो युवकों के साथ मिलकर नाबालिग के साथ दरिंगदी की।

वो रोती रही, चिल्लाती रही, पैर पकड़कर छोड़ देने की मिन्नत करती रही। लेकिन दरिंदों ने उसकी एक न सुनी। 3 दिन बाद वह भागकर पड़ोसी के घर पहुंची और उन्हें आपबीती बताई। फिर पड़ोसी युवक ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने 3 युवकों को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि भाभी से झगड़ा होने के बाद वह नाराज होकर घर से निकली थी और गोरखपुर आ आ गई।

यहां रेलवे स्टेशन पर मुझे राजू हुसैन मिल गया। जो, रेलवे स्टेशन के गेट नंबर- 2 के पास ही रहता है। राजू ने मुझे रोता हुआ देख खाना देने और पैसा देने की बात करते हुए अपने साथ चलने को कहा।’ ’मैं राजू के इन बातों में आकर उसके साथ चली गई। राजू मुझे गोरखनाथ इलाके के मिर्जापुर पचपेड़वा स्थित एक घर में ले गया। यह कमरा उसके दोस्त कृष्णा शाह का था। यहां पहुंचते ही राजू में पहले तो मुझे खाना खिलाया। फिर जबरन मेरे साथ गलत काम किया।

इसके बाद कृष्णा ने भी मेरे साथ गंदा काम किया। मैं रोती रही लेकिन, सिलसिला यहीं नहीं थमा। इन दोनों के बाद वहां संतोष राजभर भी पहुंचा और उसने भी मेरे साथ घिनौनी हरकत की। तीनों ने बारी- बारी से मेरा रेप किया। फिर कृष्णा मुझे कमरे में बंद करके चला गया।’ ’यह सिलसिला तीन दिनों तक चलता रहा। एक दिन मुझे किसी तरह मौका मिला और मैं वहां से भाग गई। कमरे से बाहर निकलते ही मैं बगल में स्थित घर गई और उन्हें आपबीती बताई। उन्होंने मेरी आपबीती सुनने के बाद पुलिस को फोन किया। कुछ देर में पुलिस आई और मुझे साथ ले गई।’




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।