• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राष्ट्रपति के आगमन पर अभेद्य किले के रूप में होगी अयोध्या

Posted on: Sat, 28, Aug 2021 9:26 AM (IST)
राष्ट्रपति के आगमन पर अभेद्य किले के रूप में होगी अयोध्या

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को अयोध्या आ रहे हैं। उनके आगमन पर अयोध्या की सुरक्षा अभेद्य किले के रुप में होगी। जैसे जैसे उनके आगमन की घड़ी नजदीक आ रही है, अयोध्या की सुरक्षा सख्त होती जा रही है। पुलिस के अलावा सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ चुकी है।

अयोध्या रेलवे स्टेशन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक ट्रायल रन अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था परखी गई। क्षेत्राधिकारी रुदौली ने बताया कि जगह-जगह पर पुलिस टीम की तैनाती की गई है, इसके अलावा जीआरपी, रेलवे पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां भी कड़ी नजर बनाये हुये है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी शैलेष पाण्डेय ने कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ राष्ट्रपति के जाने वाले रूट का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन पर अयोध्या में रुट डायवर्जन लागू रहेगा साथ ही आम जनता को असुविधा न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। वहीं एम्बुलेंस व आपातकालीन सेवाएं भी बाधित नहीं होंगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार