• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय अभियुक्त एक अदद तमन्चा के साथ गिरफ्तार

Posted on: Thu, 29, Jul 2021 7:24 PM (IST)
मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय अभियुक्त एक अदद तमन्चा के साथ गिरफ्तार

बस्तीः पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर गुण्डों बदमाशों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष वाल्टरगंज दुर्विजय, प्रभारी निरीक्षक स्वाट विकास यादव एवं प्रभारी नारकोटिक्स टीम योगेश सिंह की टीम ने संयुक्त प्रयास से सुरेन्द्र जायसवाल उर्फ सुरेन्द्र तिवारी पुत्र जोखन जायसवाल निवासी ग्राम थुन्ही बाजार थाना झंगहां जनपद गोरखपुर को वाल्टरगंज कस्बे के बक्सई तिराहे के निकट से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दसके पास असलहा, खोखे और जिंदा कारतूस बरामद किये गये। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर मे गोली लग गयी एवं अभियुक्त द्वारा किये गये फायर से हेड कान्स्टेबिल राघवेन्द्र पाण्डेय के बायें हाथ को छूते हुए गोली निकल गयी। वे बाल बाल बच गये।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती व अयोध्या जनपदों में वृद्ध महिला, पुरुष जो कि शारीरिक व मानसिक रुप से कमजोर दिखते है, उनके गले की चैन या सोने की अंगुठी को धोखे से या फिर छीन कर ले लेता हूँ तथा बैंक के ग्राहक जो गांव के अनपढ़, गंवार महिला या पुरुष होते है उनकी रैकी कर, उन्हें मूर्ख बनाकर उनके नोटों की गड्डी को अपने कागज की गड्डी से बदल लेता हूँ जिसके उपर व नीचे असली नोटें लगी होती हैं। अभियुक्तों ने कई घटनाओं को खुद के द्वारा अंजाम दिया जाना कबूल किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में फेरी वाले की गला रेतकर हत्या Ayodhya: अयोध्या पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ मिल्कीपुर में मासूम संग दुष्कर्म