• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देखने लायक थी बनारस के घाटों की छटा

Posted on: Tue, 01, Dec 2020 12:17 AM (IST)
देखने लायक थी बनारस के घाटों की छटा

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 23वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। दोपहर में 6 लेन हाईवे का लोकार्पण किया, खजुरी में जनसभा की। शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा का अभिषेक किया। इसके बाद अलकनंदा क्रूज से राजघाट पहुंच कर दीप प्रज्ज्वलित किया। यहीं पर काशीवासियों को संबोधित भी किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में काफी कुछ बदल गया पर काशी की शक्ति और भक्ति नहीं, यही तो मेरी अविनाशी काशी है। मोदी के संबोधन के साथ ही काशी के 84 घाट, 15 लाख दीयों से रोशन हो गए। मोदी अब अलकनंदा क्रूज से ही सारनाथ पहुंचे हैं और यहां लेजर शो की शुरुआत की। जहां उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के आवाज में धम्मेख स्तूप पर भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़ी गाथा और सारनाथ के इतिहास को जाना। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया बस्ती में शो पीस बने हैं ट्राफिक सिग्नल, जागरूकता के नाम पर लाखों डकार जाते हैं लोग