• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दबंग दरोगा ने पुलिस चौकी में ’मुर्गा’ बनाकर पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा

Posted on: Fri, 05, Jun 2020 9:14 AM (IST)
दबंग दरोगा ने पुलिस चौकी में ’मुर्गा’ बनाकर पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा

अयोध्या (प्रभाकर चौरसिया) थाना इनायतनगर क्षेत्र के पुलिस चौकी शाहगंज के प्रभारी ने मंगलवार की देर शाम को एक वृद्ध व उसके पुत्र की लात-घूसों, डंडो एवं बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान पीड़ित के पुत्र को चौकी में ’मुर्गा’ भी बना दिया। पीड़ित वृद्ध ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए बहुत मिन्नतें की लेकिन दरोगा नहीं पसीजे। पिता पुत्र को शरीर के कई हिस्सों में चोटे भी आई हैं। बुधवार को पीड़ित पिता-पुत्र ने दरोगा की शिकायत एसएसपी, डीआईजी व शासन से की है। बीकापुर तहसील क्षेत्र के चंदीपुर नगहरा गांव निवासी 70 वर्षीय ठाकुर प्रसाद चौहान ने एसएसपी से शिकायत की है।

अपने सहन दरवाजे पर स्थित पुश्तैनी कोलिया में दीवार उठा रहा था। गांव के रामकुमार व रमेश सहित अन्य लोग दबंगई के बल पर दीवार नहीं उठाने दे रहे थे। आरोप है कि विपक्षियों से सांठगांठ कर शाहगंज चौकी प्रभारी दिवाकर यादव ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न कर उन पर ही समझौते का दबाव बनाया। जिसे लेकर उनकी दरोगा से नोंकझोक हो गई। इससे तिलमिलाए आरोपी दरोगा दिवाकर यादव ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और जबरन उन्हें एवं उनके पुत्र सुखदेव चौहान को पुलिस चौकी उठा ले गए गए।

चौकी ले जाकर पीड़ित व उनके बेटे को बेल्ट, लात-घूसों एवं डंडो से बुरी तरह पिटाई की तथा पुत्र सुखदेव को ’मुर्गा’ बना दिया। पीड़ित वृद्ध ने अपनी उम्र का हवाला देते हुए मिन्नतें की लेकिन दरोगा नहीं पसीजे। दरोगा ने वृद्ध के हाथों को मरोड़ कर गाल व पीठ पर कई जोरदार थप्पड़ जड़ दिए, जिससे वृद्ध मूर्छित हो गया। देर शाम शांति भंग की धारा में पिता पुत्र को दरोगा ने चालान कर दिया। आरोप है कि हिरासत से छोड़ने के लिए दरोगा ने पांच हजार रुपए भी पिता पुत्र से ऐंठ लिए। पुकलस की एक तरफा कार्यवाही तथा पिता पुत्र को बुरी तरह पिटाई को लेकर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के खिलाफ तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

प्रोत्साहित कर रहे हैं अफसर

पुलिस महकमे के आला अधिकारी ऐसे इंसपेक्टरों व सब इंसपेक्टरों के विरूद्ध एक्शन लेने की बताय उनको प्रोत्साहित कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कुछ दिनों पहले अयोध्या जिले के हैदरगंज थाने का आया था जिसमे थानाध्यक्ष ने फरियादी को भद्दी भद्दी गालियां दिया। उनकी समस्या सुनकर कार्यवाही करने की बजाय अपमानित किया। गालीबाज दरोगा दरोगा का किसी ने आडियो रिकार्ड कर लिया। सोशल मीडिया से लेकर समाचार माध्यमों में यह प्रमुखता से दिखाया गया लेकिन एसएसपी ने एक्शन लेना उचित नही समझा। यही कारण है कि ऐसे बदतहजीब लोगों का हौसला बढ़ रहा है और आये दिन फरियादी पुलिस थानों में बेइज्जत हो रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन