• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दुबई से लौटे युवक के पीछे भाग रही स्वास्थ्य महकमे की टीम

Posted on: Fri, 20, Mar 2020 9:32 AM (IST)
दुबई से लौटे युवक के पीछे भाग रही स्वास्थ्य महकमे की टीम

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) एक ओर जहा सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह कमर कसे है, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है वही दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ रही है। रायबरेली में जगतपुर क्षेत्र के एक गांव का युवक दुबई में नौकरी करता है। वह दस फरवरी को अपने घर लौट आया।

इसकी सूचना पर मंगलवार को स्वास्थ्य महकमे की टीम उसके घर पहुंची। उन्हें देख युवक घर छोड़कर भाग गया। बुधवार को भी चिकित्सीय टीम को निराशा ही हाथ लगी। गैर देश और प्रांत से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रशासन ने सभी विकास क्षेत्रों में तीन-तीन चिकित्सीय टीमें लगा रखी हैं। स्थानीय लोगों से इस संबंध में तुरंत जानकारी देने की अपील की गई है। सूचना मिली कि 25 साल का एक युवक 10 फरवरी को दुबई से लौटकर आया है। इस पर डॉ. संजय त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम उसके घर पहुंची। उन्हें देखकर वह युवक तो भाग निकला। उल्टा उसके घरवालों ने घर का दरवाजा ही बंद कर लिया।

गांव के लोगों ने जब समझाया तो किसी तरह उसके परिवारीजन बात करने के लिए राजी हुए। मगर, स्वास्थ्य परीक्षण कराने से सभी ने इन्कार कर दिया। उन्हें कोरोना वायरस की बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय बताकर टीम लौट गई। बुधवार को दोबारा टीम वहां गई मगर, फिर उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। बताया गया कि जिसे आप तलाशने आए हैं, वो अभी तक घर लौटकर नहीं आया है। डॉ. संजय त्रिपाठी ने बताया कि उनके परिवार के लोगों में बीमारी से संबंधित कोई लक्षण नहीं मिले हैं। मगर, एक बार युवक का परीक्षण कराना जरूरी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट