• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

संकल्प दिवस के रूप में मनेगी पटेल जयंती

Posted on: Sat, 28, Oct 2017 8:48 PM (IST)
संकल्प दिवस के रूप में मनेगी पटेल जयंती

पिथौरागढः (कुंदन शर्मा) स्व.बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आगामी 31 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन की तैयारी के संबंध में एक बैठक शनिवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री वंदना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। पटेल जयंती के अवसर पर प्रातः 7ः30 बजे स्थानीय रामलीला मैदान से रन फॉर यूनिटी रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी स्थानीय निजी विद्यालयों के छात्र छात्राएं विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि प्रतिभाग करेंगे। रन फॉर यूनिटी (रैली) स्थानीय रामलीला मैदान से अप्टैक तिराहा होते हुए कलक्ट्रेट में संपन्न होगी। तत्पश्चात् कलक्ट्रेट में सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही शपथ ग्रहण, राष्ट्रीय गान आदि कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। इस अवसर पर प्रातः 10ः30 बजे सभी कार्यालयों में भी शपथ दिलाई जाएगी।

राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर सांय 4ः30 बजे पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कार्यालय से पुलिस मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा जो नगर के विभिन्न मार्गों में होते हुए पुलिस लाइन में संपन्न होगी। उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नगरपालिका को नगर क्षेत्रान्तर्गत विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ ही रन फॉर यूनिटी मार्ग एवं पुलिस मार्च पास्ट मार्ग में सफाई एवं चूना छिड़काव करने और जल संस्थान को मार्ग में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य विभाग को मार्ग में एंबुलेंस की व्यवस्था करने पुलिस विभाग को रन फॉर यूनिटी के समय मार्ग में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, जिला क्रीड़ाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, प्रधानाचार्य देवसिंह, निजी विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज जोशी, सचिव नवीन कोठारी पूर्व प्रोफेसर जीत सिंह ज्याला आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन