• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लग्जरी कारों में आग लगा देता है

Posted on: Sun, 25, Oct 2015 2:52 PM (IST)
लग्जरी कारों में आग लगा देता है

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक सबको परेशान कर रखा है। वह घर में या घर के बाहर खडी लग्जरी कारों में आग लगा देता है। एक महीने में उसने 20 से अधिक मंहगी कारों का वजूद मिटा दिया। आग लगाने की तकनीक ऐसी है कि कार पल भर में कार धू धू कर जल जाती है। पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने बताया कि वह व्यक्ति या गिरोह कार के टायरों में कपडा लपेटकर आग लगाता है। इससे थोडी ही देर में कार जलकर राख हो जाती है। हमीद ने बताया कि पिछले एक महीने में करीब 20 कारें जलाई जा चुकी हैं। अब तो लोग डर के मारे कारों को बाहर खडी ही नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मोहर्रम, दुर्गापूजा और दशहरा के नाते पुलिस सुरक्षा कारणों से व्यस्त हैं। अब त्योहारों से फुर्सत मिली है। जल्दी ही उसे पकड़ लिया जायेगा। फिलहाल यह किसी सिरफिरे का ही काम लगता है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।