• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुलिस, वन विभाग की मिलीभगत से कट रहे हरे पेड़

Posted on: Mon, 23, Oct 2017 10:04 PM (IST)
पुलिस, वन विभाग की मिलीभगत से कट रहे हरे पेड़

अमेठीः (अश्वनी श्रीवास्तव) नियम कानून का दरकिनार कर हरियाली के दुश्मन हर रोज पर्यावरण के समक्ष नई चुनौतियां खड़ी कर रही रहे हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है या फिर मजे से अपना हिस्सा काट रही है। मोहनगंज थाना क्षेत्र के राजाफत्तेपुर कस्वे के निकट इस्लाम गंज मे ठेकेदारों ने सडक के किनारे ही दिन दहाड़े आम का हरा पेड काट डाला। वन विभाग एवं पुलिस के इशारे पर हरे पेड देखते देखते कट जाते हैं। सूबे की भाजपा सरकार ने सपथ ग्रहण के दूसरे दिन ही ऐलान किया था कि जिस थाना क्षेत्र में मे आम, नीम, महुआ, शीशम आदि पेड कटते पाये गये तो बन विभाग सहित थानाध्यक्षो के साथ हल्का प्रभारी, सिपाही के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री का आदेश शायद इन विभागों के जिम्मेदारो पर अमेठी जनपद मे नही लागू हुआ। पुलिस के लोग अब आदेशों की धज्जियां उडाते नजर आ रहे है। मोहनगंज थानाध्यक्ष शेखर सिंह के मुताबिक ठेकेदार ने वन विभाग से उक्त पेड़ काटने की परमीशन ले रखी थी। मोहनगंज थाना क्षेत्र मे पेड काटना कोई मुश्किल काम नहीं, पुलिस से ना हुआ तो चन्द रूपये खर्च कर वन विभाग से परमीशन ले ली जाती हैं। परमीशन एक पेड़ का मिला ठेकेदार ने दो पेड फ्री मे काट लिए। इस प्रकार यह खेल पूरे जिले में चल रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया बस्ती में शो पीस बने हैं ट्राफिक सिग्नल, जागरूकता के नाम पर लाखों डकार जाते हैं लोग