• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कृषकों को डीबीटी के सम्बन्ध मेें दी गयी जानकारी

Posted on: Tue, 17, May 2016 3:34 PM (IST)

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह की विज्ञप्ति के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 में उद्यान विभाग के अन्र्तगत संचालित जिला औद्यानिक मिषन योजना, औद्यानिक विकास योजना (एस0सी0पी0), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर ड्राप मोर क्राप (माइक्रोऐरीगेषन) के अन्तर्गत समस्त कार्यक्रमों का क्रियान्वयन डी0बी0टी0 के माध्यम से किया जायेगा। योजनाओं का लाभ लेने के लिये कृषकों को कृषि विभाग की बेवसाइट upagriculture.com पर रजिस्टेªषन कराना होगा। कृषक अपना रजिस्टेªषन नम्बर डालकर उद्यान विभाग के कार्यक्रमों रजिस्टेªषन हेतु सम्बन्धित वेबसाइट पर अपना रजिस्टेªषन कर सकते है। कार्यक्रम के लिये एक आवेदन, खतौनी, फोटोग्राफ, आई0डी0, बैंक पास बुक के ऊपरी पेज की फोटोकापी जिसमें बैंक का पूरा विवरण हो उपलब्ध कराना होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।