• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

1.44 लाख रुपए कीमत की पुलिस ने पकड़ी शराब

Posted on: Mon, 28, Nov 2022 9:26 PM (IST)
1.44 लाख रुपए कीमत की पुलिस ने पकड़ी शराब

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच एलसीबी पुलिस की टीम ने रविवार की रात को नेत्रंग तहसील के गोराटिया गांव के पास जमीन में छिपाकर रखी गई 1.44 लाख रुपए कीमत की विदेशी शराब के जत्थे को जब्त कर शराब तस्कर को वांछित घोषित किया। पुलिस ने शराब तस्कर सुरेश उर्फ सुरियो रामू वसावा निवासी जोकला गांव को वांछित घोषित किया। शराब तस्कर को पकडऩे के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।