• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

इलाज के अभाव में मरीज की मौत, आवाज लगाते रहे तीमारदार, नही खुला इमरजेंसी गेट

Posted on: Fri, 30, Apr 2021 10:25 AM (IST)
इलाज के अभाव में मरीज की मौत, आवाज लगाते रहे तीमारदार, नही खुला इमरजेंसी गेट

सिद्धार्थ नगर. जिले में शोहरतगढ़ सीएचसी पर इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो गयी। मामला गरम है। प्रशासन सख्त एंबुलेंस चालक एवं ईएमटी को दोषी मानते हुए मुकदमा लिखवाने की तैयारी कर रहा है. सीएचसी अधीक्षक डॉ पीके वर्मा डॉक्टर का बचाव करते हुए एंबुलेंस चालक एवं ईएमटी पर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।

बताया गया कि शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मड़वा गांव निवासी बालमुकुंद दुबे कोरोना के लक्षण से परेशान थे. 28 अप्रैल को सेहत खराब होने पर पत्नी एवं भाई संग एंबुलेंस से दिन में लगभग 2 बजे सीएचसी शोहरतगढ़ पर पहुंचे. लेकिन सीएचसी शोहरतगढ़ का गेट बंद होने से एंबुलेंस ड्राइवर एवं ईमटी पीड़ित व परिवार को मुख्य द्वार पर उतारकर चला गया. इस दौरान पीड़ित की पत्नी इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर यूसुफ को बुलाती रही।

लेकिन गेट नहीं खोला और 2 घंटे बाद मरीज की मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ पीके वर्मा ने कहा कि एंबुलेंस कर्मी ने चिकित्सक को सौंपने के बजाय गेट पर ही छोड़ कर चले गए. इसके चलते वह दोषी हैं और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. वही एंबुलेंस चालक ने कहा कि इमरजेंसी गेट डॉ यूसुफ ने अंदर से लॉक कर रखा था. कई बार बुलाने पर भी गेट नहीं खोला गया. इसी बीच दूसरा केस के लिए फोन आ गया और फोन आने के बाद अधिक समय तक नहीं रुक सकते।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा