• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक

Posted on: Mon, 27, Jan 2020 10:10 AM (IST)
पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक

मऊ (सईदुज्ज़फर) उपाध्यक्ष पूर्वांचल विकास बोर्ड नरेन्द्र सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित पूर्वाचंल विकास बोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में उपाध्यक्ष द्वारा 2018-19 में बने संपर्क मार्ग, इंटर लॉकिंग, नाले सहित कई कार्यो की समीक्षा की गयी एवं अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी से पूछा गया कि नाले से संबंधित जितने भी कार्य हुए है कार्य समाप्त होने के बाद आपने कितनी बार इसकी समीक्षा की।

जिस पर अधिशासी अभियंता द्वारा कोई संतोष जनक जवाब न देने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा कार्य समाप्त होने पर उसकी समीक्षा करने के सख्त निर्देश दिए। उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष ने समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जो भी योजनायें चल रही हैं उसके अंतर्गत जो भी कार्य पूर्ण होते है उसकी समीक्षा संबंधित अधिकारी अवश्य करें। उपाध्यक्ष ने बताया गया कि हमारी सरकार द्वारा जिस कार्य के लिए जितना फण्ड दिया जाता है उसका उपयोग शत प्रतिशत करे इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।

उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष से कृषि महाविद्यालय की स्थापना, बड़ी झीलों तथा तालों के जल संचयन प्रणाली के साथ का पुनरुद्धार कार्य, शारदा सहायक खण्ड नहर का सुदृढ़ीकरण कार्य, तमसा नदी के किनारे सौंदर्यीकरण, दोहरीघाट घाघरा नदी के किनारे घाटो का निर्माण, जिला चिकित्सालय का उच्चीकरण, मऊ में इंजीनियरिंग कॉलेज, साड़ी ब्यवसाय हेतु कॉमन फैसिलिटी सेंटर का, आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, स्वदेशी कॉटन मिल का पुनरूत्थान, स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुश्ती एवं मुक्केबाजी रिंग की स्थापना, स्पोर्ट्स स्टेडियम में दर्शकों के बैठने हेतु छायादार दर्शकदीर्खा का निर्माण, बाल निकेतन तिरहा पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण का प्रस्ताव जिलाधिकारी द्वारा किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।