• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हर कोई देखना चाहता है मीडिया दस्तक पर अपनी खबर-हिमांशु

Posted on: Sun, 06, Oct 2019 8:26 PM (IST)
हर कोई देखना चाहता है मीडिया दस्तक पर अपनी खबर-हिमांशु

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के बाराचंवर ब्लाक मे स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के निदेशक हिमांशु राय को शिक्षा एवम समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए मिडिया दस्तक न्यूज नेटवर्क के द्वारा अपने चौथे स्थापना दिवस पर 30 सितम्बर को बस्ती में सम्मानित किया गया था।

कार्यक्रम से लौटने के बाद मीडिया दस्तक न्यूज नेटवर्क गाजीपुर के ब्यूरो विकास राय ने उन्हे समारोह में दिया गया सम्मान पत्र एवम स्मृति चिन्ह भेंट किया। हिमांशु राय के द्वारा मीडिया दस्तक न्यूज नेटवर्क की टीम के प्रति आभार एवम शुभकामनाएं दी गयी। हिमांशु राय ने कहा की मीडिया दस्तक हर खबर को पाठकों के लिए बडे ही सरल अंदाज में प्रस्तुत करता है। यही कारण है कि हर कोई मीडिया दस्तक पर अपनी खबरें पढ़ना और देखना चाहता है। डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के प्रिंसिपल मुहम्मद शोएब. मैनेजर मिंकु राय. विनोद शर्मा. अमित राय नरेन्द्र भारती. निधि सिंह. शशि भूषण राय. पूजा सिंह. नेहा राय. ज्योति. अरूण. नरायण. रागिनी. विद्या. मोकीम. रेशमा. रजनी. नरेन्द्र. नावेन्द्र. नाजियां समेत सभी.शिक्षक. शिक्षिका एवम स्टाफ ने प्रसन्नता ब्यक्त किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।