• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

बदमाशों ने मारी गोली, कोतवाल, कान्स्टेबिल की मौत

Posted on: Sun, 07, Oct 2018 1:52 PM (IST)
बदमाशों ने मारी गोली, कोतवाल, कान्स्टेबिल की मौत

सीकर, राजस्थानः (बलविन्द्र खरोलिया) मंडावा रोड पर बेसवा गांव के पास शनिवार देर रात बदमाशों की फायरिंग में फतेहपुर थानाध्यक्ष मुकेश कानूनगो व कांस्टेबल राम प्रताप की गोली लगने से मौत हो गई। फायरिंग के बाद मौके से बदमाश फरार हो गए। डीजीपी ओपी गल्होत्रा रविवार को फतेहपुर पहुंचे हैं। एएसपी तेजपाल सिंह ने मीडिया को बताया देर रात को अजय चौधरी, जगदीप उर्फ धनकड़, कैलाश नागौरी सहित अन्य बदमाशों के इलाके में आने की सूचना मिली। थानाध्यक्ष मुकेश कानूनगो, कांस्टेबल रामप्रताप, रमेश व सांवरमल सूचना पर वहां पहुंचे। तभी बदमाश सामने से आते दिखे।

बदमाशों ने गाड़ी से उतरते ही फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। फायरिंग में मुकेश कानूनगो की गर्दन और रामप्रताप के छाती में गोली लगी। बदमाश बोलेरो में बैठकर फरार हो गए। दोनों को स्थानीय अस्पताल में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में इलाके के लोग अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए।

घटना के दौरान सिपाही सांवरमल साथ में मौजूद था। वह घटना से काफी सहम गया। उसने बताया कि थानाध्यक्ष व कांस्टेबल को गोली लगने के बाद हमने कंट्रोल रूम व पुलिसकर्मियों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही देर रात को ही पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। बदमाशों को पकड़ने के लिए सीकर, चूरू व झुंझुनूं में नाकेबंदी करा दी गई। बदमाशों को शीघ्र पकड़ने का दावा किया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।