• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

Posted on: Sun, 11, Dec 2016 10:18 PM (IST)
हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

नई दिल्ली: मुम्बई के गोरेगांव उपनगरीय क्षेत्र के आरेय कालोनी में आज एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। दुर्घटना की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो करेगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निजी मिनी हेलीकॉप्टर में एक पायलट, एक तकनीशियन और एक दंपति सवार थे। वे जुहू से गोरेगांव जा रहे थे। जब यह अपराह्न बारह बजे के करीब आरेय कालोनी में एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। डीसीपी (जोन 12) किरण कुमार चव्हाण ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार चार व्यक्ति झुलस गए और उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया जहां पायलट प्रफुल्ल मिश्रा (53) को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया गया।

चिकित्सक ने कहा कि तीन अन्य की पहचान रीतेश मोदी, वृंदा मोदी और संजीव शंकर के तौर पर की गई है। शंकर गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनकी हड्डी में फ्रैक्चर आया है। उन्होंने बताया कि उनका अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है। शीर्ष विमान जांच निकाय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) गोरेगांव में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच करेगा। उड्डयन विनियामक डीजीसीए ने पहले ही दुर्घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करना शुरू कर दिया है। यह एएआईबी की जांच में मदद करेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट