• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

यूनियन बैंक में 22 लाख की लूट, एक बदमाश गिरफ्तार, नगदी बरामद

Posted on: Fri, 05, Aug 2022 9:59 AM (IST)
यूनियन बैंक में 22 लाख की लूट, एक बदमाश गिरफ्तार, नगदी बरामद

अंकलेश्वर, भरुच (बीके पाण्डेय) अंकलेश्वर में पीरामल नाका के पास स्थित यूनियन बैंक में गुरुवार की शाम को बैंक बंद होने से कुछ समय पहले तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूंट की वारदात को अंजाम दिया। लूटेरो ने बैंक के कर्मचारियों को देशी तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया व लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट करके भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस की ओर से चलाई गई।

गोली से एक बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लूंट कर भागते समय बदमाशों से रुपए से भरा एक थैला जमीन पर गर गया था जिसे पुलिस ने जब्त किया। पुलिस ने 22.70 लाख रुपए की राशि के साथ चार तमंचा पकड़े गए घायल बदमाश के पास से जब्त किया। गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भरुच भेज दिया गया था। लूट कांड की इस घटना के बाद पूरे अंकलेश्वर में खलबली मच गई।

भरुच की एसपी डाँ.लीना पाटिल के साथ अंकलेश्वर के डिप्टी एसपी चिराग देसाई व एलसीबी पुलिस के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर आ गये थे। बाईक पर सवार होकर आये तीन लुटेरो में से दो लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद सूरत की ओर फरार हो गये थे। घटना के बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे सहित पूरे जिले के सभी निकास पोईन्टों पर नाकाबंदी कर दी थी। लूटेरों की ओर से पुलिस पर फायरिंग किए जाने से सनसनी मच गई थी।

सात मिनट तक बैंक में थे लुटेरे

यूनियन बैंक की पीरामल शाखा में तीनों लूटेरे सात मिनट तक रुके रहे। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि एक बदमाश हथियार के साथ बैंक के अंदर प्रवेश द्रार पर पहरा दे रहा था व बाकी दो लुटेरों ने बैंक कर्मियों व प्रबंधक को हथियार के बल पर एक स्थान पर खड़ा कर बंधक बना लिये थे। लुटेरों में से एक ने कैश पेटी खोलकर कैश को बड़े से बोरे में भर लिया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. लखनऊ में बीटेक छात्र की लाश फंदे से लटकती मिली GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा