• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान विमान हादसे में 97 की मौत

Posted on: Sat, 23, May 2020 8:37 AM (IST)
पाकिस्तान विमान हादसे में 97 की मौत

कराचीः पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक यात्री विमान शुक्रवार को यहां जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 97 लोगों की मौत की पुष्टि हो गयी है. पाकिस्तान सरकार के मुताबिक इस विमान में 99 लोग सवार थे. ये विमान लैंड करने से एक मिनट पहले ही रनवे से कुछ ही सौ फीट पहले तकनीकी कारणों से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

डॉन के मुताबिक उड़ान संख्या पीके-8303 लाहौर से आ रही थी और विमान कराची में उतरने ही वाला था कि एक मिनट पहले ये मालिर में मॉडल कालोनी के निकट जिन्ना गार्डन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राष्ट्रीय विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि पीआईए एयरबस ए320 में 91 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे. विमान हवाईअड्डे के निकट जिन्ना आवासीय सोसाइटी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इससे पूर्व पीआईए के एक प्रवक्ता और मीडिया में आई कई खबरों में कहा गया था कि विमान में 107 लोग सवार थे. हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ लोग इस फ्लाइट में चढ़ नहीं पाए थे। साभार न्यूज 18




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली पेड न्यूज़ पर नज़र, स्थानीय प्रशासन ने पत्रकारों से की सहयोग की अपील होटल, धर्मशाला, मैरिज लान, रेस्टोरेण्ट के प्रबंधकों की बैठक में दिया निर्देश DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर महाकाल मंदिर के प्रसाद पर विवाद, पैकेट पर छपी है मंदिर की फोटो