• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

विरोध सभा में गरजे बीजेपी नेता

Posted on: Mon, 26, Nov 2018 11:18 PM (IST)
विरोध सभा में गरजे बीजेपी नेता

दक्षिण दिनाजपुरः (लक्ष्मी शर्मा) दक्षिण दिनाजपुर के बालूरघाट् में बीजेपी समर्थकों ने बंगाल के बीजेपी सभापति दिलीप घोष के ऊपर हुये हमले तथा पथ अवरोध के दोरान समर्थकों के साथ पुलिस के अमानवीय व्यवहार के प्रतिवाद स्वरूप आज जिलाधकारी कार्यालय के समक्ष विरोध सभा आयोजित की गई। उससे पहले बालूरघाट् के हीली मोड़ पर स्थित बीजेपी कार्यालय से हजारों समर्थकों ने एक रैली निकाली और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां सात मागों का मांग पत्र सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कर्रवाई की मांग की गयी। बीजेपी जिला सभापति शुभेन्दू सरकार ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को गणतंत्र बचाओ यात्रा के दौरान बालूरघाट् में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदीतयनाथ और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आयेगे। उन्होने कहा कि हमारे ऊपर हुए अत्याचार मे पुलीस अधिकारियो का हाथ है। तृणमूल पर निशाना साध। आज इस विरोध सभा में करीबन 40 लोग बीजेपी में शामिल हूए। जिला सभापति ने उनके हाथ में पार्टी का झंडा पकड़ाया। 




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।