• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

..तो रोक देंगे राज्य सरकार को सहायता

Posted on: Wed, 12, Oct 2016 8:28 PM (IST)
..तो रोक देंगे राज्य सरकार को सहायता

बलिया: केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने अखिलेश सरकार को आगाह किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं के मामले में पारदर्शी प्रणाली नहीं अपनाये जाने पर केन्द्र राज्य को दी जा रही सहायता रोक देगा। गोयल बलिया में इंटीग्रेटेड पॉवर डेवलपमेंट स्कीम तथा दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का उद्घाटन करने आये थे। गरीबों के घर में बिजली पहुँचाने तथा ग्रामीण एवं शहरी विद्युतीकरण योजना को लेकर अखिलेश सरकार पर तीखे हमले किये। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने उत्तर प्रदेश की तरफ से उपलब्ध कराये गए आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि विद्युतीकरण योजना में प्रदेश की स्थिति काफी खराब है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राज्य सरकार ने केन्द्र की बिजली परियोजनाओं के मामले में कार्यस्थल पर योजना के विवरण से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया तथा योजनाओं में पारदर्शिता नहीं लायी तो केंद्र प्रदेश को दी जा रही सहायता राशि रोक देगा।

उन्होंने कहा कि 11वीं योजना में सूबे को 10 लाख से अधिक गरीबों के घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन इसके सापेक्ष वह केवल पांच लाख नौ हजार 875 गरीबों के घर में ही बिजली पहुँचा सकी। गोयल ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना में विद्युतीकरण योजना में लक्ष्य 32 लाख 33 हजार 913 गरीबों के घर में बिजली पहुँचाने का है लेकिन पिछले अगस्त माह तक प्रदेश में मात्र एक लाख 25 हजार 532 घरों में बिजली पहुँची है, जबकि राज्य सरकार का कहना है कि इस योजना में चार लाख 97 हजार गरीबों के घर में बिजली पहुँचा दी गयी है। मोदी सरकार से पहले से ही प्रदेश में ग्रामीण व शहरी विद्युतीकरण योजना में 12 हजार 707 करोड़ रुपये पड़े हैं। राज्य सरकार इस धनराशि का उपयोग नहीं कर सकी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट कानपुर में नाबालिग संग दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार