• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

अवसरवादी राजनीति को कहे ना

Posted on: Tue, 13, Oct 2015 9:01 PM (IST)
अवसरवादी राजनीति को कहे ना

मधुबनी, बिहार (राजेश साहू): डॉ हेमचन्द्र झा ने मधुबनी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में फिरका परस्त ताकतो से सावधान रहना है। ऐसे जनप्रतिनिधियों को विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए नही भेजना है जिन्होने राजनीति को धनादोहन का माध्यम माना है। भ्रष्ट्राचार मुक्त विकास को प्राथमिकता देने वाले उम्मीदवार को अपना विश्वास मत देकर सेवा का अवसर देना है। झा ने आम जनता से अपील किया है कि बामपंथी गठबंधन के उम्मीदवार के कॉ० मिथिलेश झा और सीपीएम् माले के मधुबनी बिधान सभा से कॉ० धूर्वनारायन कर्ण और सीपीएम के बाबू बरही बिधान सभा से कॉ० सूर्यनारायन महतो को चुनाव जिताएं जो साफ सुथरी इमानदार राजनीति को बढ़ावा देगें और जनता के प्रति जवाबदेह होगें। उन्होने अवसरवादी राजनीति को इस बार मौका ने देने की अपील किया। यह भी कहा कि चुनाव लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है इसमें जितने ज्यादा मतदाता भाग लेते है लोकतन्त्र उतना ही मजबूत होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत