• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लखनऊ में 19 अगस्त को लगेगा खिलाड़ियों का कुंभ, स्वर्ण पदक विजेता को मिलेंगे 2 करोड़

Posted on: Sat, 14, Aug 2021 10:19 AM (IST)
लखनऊ में 19 अगस्त को लगेगा खिलाड़ियों का कुंभ, स्वर्ण पदक विजेता को मिलेंगे 2 करोड़

गोरखपुरः गोरक्षनाथ मंदिर में आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 19 अगस्त को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खिलाड़ियों का कुंभ आयोजित करने की घोषणा की है. इस कुंभ में टोक्यो ओलंपिक के सभी पदक वीरों के साथ ही यूपी के सभी प्रतिभागियों को सरकार पुरस्कृत और सम्मानित करेगी।

साथ ही महिला हॉकी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जायेगा. इस आयोजन में सभी 75 जिलों से खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। सीएम ने कहा कि सरकार अपने पूरे संसाधनों के साथ खिलाड़ियों के साथ है. जहां और जिस तरह के संसाधन व प्रोत्साहन की आवश्यकता होगी, सरकार मुहैया कराएगी।

सीएम योगी ने ऐलान किया कि देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को यूपी सरकार दो करोड़ रुपये की धनराशि सम्मान स्वरूप देगी. रजत पदक विजेताओं को डेढ़-डेढ़ करोड़, कांस्य पदक विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. कांस्य पदक जीतने वाली पुरूष हॉकी टीम के सभी सदस्यों को एक-एक करोड़ रुपये तथा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिला हॉकी टीम के सदस्यों को 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।