• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

समाधान दिवस में आये 112 मामलों में महज 6 निस्तारित

Posted on: Tue, 17, Nov 2020 9:03 PM (IST)
समाधान दिवस में आये 112 मामलों में महज 6 निस्तारित

सिद्धार्थनगरः तहसील नौगढ़़ में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस में सभी की थर्मल स्कैनिंग की गयी तथा सोशल डिस्टेसिंग के साथ तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 112 में 6 मामले मौके पर निस्तारित किये गये।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंषा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित, त्वरित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर कुल 112 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-92, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-03, विकास से सम्बन्धित-02, स्वास्थ्य से सम्बंधित-01 तथा अन्य-14 प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत हुए। राजस्व के 06 मामले मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया।

तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 सन्त कुमार, उपकृषि निदेशक लालबहादुर यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0 सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ज्ञान प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभांगी कुलकर्णी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास, तहसील नौगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।