• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सपा मतदाताओं की बहुलता वाले बूथों पर खराब हो रही ईवीएम, प्रशासन पर आरोप

Posted on: Tue, 03, Nov 2020 10:55 PM (IST)
सपा मतदाताओं की बहुलता वाले बूथों पर खराब हो रही ईवीएम, प्रशासन पर आरोप

देवरिया ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) विधानसभा उपचुनाव में हो रहे मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जिला प्रशासन पर शासन सत्ता के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को सपा प्रत्याशी बह्मा शंकर त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि मतदान के दौरान ईवीएम मशीनों को ढाल बनाकर सपा मतदाताओं के मतदान में जिला प्रशासन बाधा उत्पन्न कर रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा बहुलता वाले बूथों पर ही ईवीएम मशीनें ज्यादा खराब हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से मशीनें ठीक करने में देरी की जा रही है, जिससे कि सपा का पूरा वोट न पड़ने पाए। सपा प्रत्याशी ने बताया कि सुबह बूथ संख्या 138 इटवा, बूथ संख्या 362 सबया, बूथ संख्या 245 मारवाड़ी इंटर कॉलेज पर ईवीएम मशीन अचानक खराब हो गई। ईवीएम मशीनों के खराब होने के पीछे सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला अधिकारी अमित किशोर ने सपा प्रत्याशी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए मनगढ़ंत और बेबुनियाद बताया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल