• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

प्रापर्टी के लिये दो सगी बहनों व भांजी का कत्ल

Posted on: Sun, 17, Nov 2019 8:56 PM (IST)
प्रापर्टी के लिये दो सगी बहनों व भांजी का कत्ल

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) जिला के गंगारामपुर थाना के तहत हमजापुर इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से जिले में सनसनी फैल गयी। हत्यारा और कोई नही खुद का भाई है जिसने दो सगी बहनों व एक सगी भांजी की धारदार कुदाल से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसने शवो को जमीन में गाड़ने की कोशिश की।

मिली जानकारी के अनुसार गंगारामपुर थाना के बासुरिया ग्राम पंच्यात के हामजापुर इलाके के चायनाबाज ग्राम में पैतृक सम्पति को लेकर चल रहे विवाद में ही ये हत्याए हुई है ऐसा कहना है गाव के लोगो का। पता चला की आरोपी जिसने तीनो हत्याए की आबू ताहेर मिया लम्बे समय से पिता की जमीन अपने नाम लिखवाने के लिए बहनों पर दबाव बना रहा था। इसीलिए आज दो बहनों व बहनोई के साथ उसकी लड़ाई भी हुई। अपने दामाद इदरिस अली का उसने सर फोड़ दिया। वो अभी गंगारामपुर अस्पताल में भर्ती है। शाम को आबू तहर की तीनो बहन रोजीना बीवी, मेनका बीवी व टाका खातून घर के बरामदे में बैठ आपस में बातचीत कर रही थी की इद्रिस अली को देखने अस्पताल जाना है। टोटो बुलाना होगा।

रेजिना बीवी टोटो वाले को बुलाने के लिए मुख्य सडक पर गयी। ठीक उसी समुय आबुताहेर घर में आता है और धारदार कुदाल से अपनी बहन मेनका खातून, टाका खातून व भांजी प्रियंका को धारदार कुदाल के जबरजस्त प्रहार से तीनो पर हमला कर दिया। घटनास्थल पर ही तीनों की मोंत हो गई। अपने कुकर्म को छिपाने के लिए आबुताहेर तीनो के शव को माटी के निचे गढा खोद छिपाने की कोशिश करता है की तभी रेजिना बीवी टोटो वाले को ले आती है और तीनो की हालत देख वो करूंना भरी आवाज में चिल्लाती है। सारा गाव आबुताहेर को पकड़ के पीटता है और फिर पोलिस के हवाले कर देता है। तीनो के शवो को मरणोपरांत परीक्षण के लिए भेजा गया है। पोलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना से पूरे जिले में शोक ब्याप्त है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी