• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बाइकसवार बदमाशों ने महिला से छीना 25 हजार

Posted on: Wed, 22, May 2019 10:10 PM (IST)
बाइकसवार बदमाशों ने महिला से छीना 25 हजार

गाजीपुरः (अजय कुमार यादव) भांवरकोल थाना क्षेत्र के मिर्जाबाद स्थित युनियन बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालकर जा रही महिला से बाइक सवार युवकों ने मिर्जाबाद बदौली अदाई के बीच में 25 हजार रुपए छीन लिया। पुलिस ने बदौली अदाई गांव की महिला काश्मीरी देवी पत्नी स्व0 मेवाराम की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

काश्मीरी देवी ने कहा कि वह बुधवार को सुबह लड़की की शादी के लिए रूपये लेने बैंक आयी थी। बैंक से 25 हजार रुपए मिल गया लेकिन उसको और रुपए की जरूरत थी। वह बगल में बैंक मित्र के पास आधार से रूपये लेने गयी वहा नही मिला। इसके बाद दोपहर में अकेले बैग में रुपए लेकर चल दी। जब मिर्जाबाद और बदौली अदाई के बीच रास्ते में पहुचीं थी तभी दो बाइक सवार सुनसान रास्ता देखकर बैग छीनकर भाग गए। रोते बिलखते महिला ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद महिला ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।